कोरोना के कारण मोदी नहीं जाएंगे ब्रसेल्स

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यूरोपीय संघ की यात्रा कोरोना महामारी की शिकार हो गयी है लेकिन वह बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की जन्मशती समारोह में शामिल होने बंगलादेश अवश्य जाएंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार को यहां नियमित ब्रीफिंग में कहा कि भारत एवं यूरोपीय संघ शिखर बैठक के बारे में दोनों पक्षों ने माना है कि स्वास्थ्य मामलों पर विभिन्न संगठनों ने यात्राओं पर रोक लगाने की बात कही है, इसलिए अच्छा होगा कि शिखर बैठक के कार्यक्रम को किसी अन्य तिथि के लिए स्थगित कर दिया जाए।
श्री कुमार ने कहा कि यह निर्णय भारत एवं यूरोपीय संघ के बीच घनिष्ठ संबंधों एवं निकट सहयोग की भावना के आधार पर लिया गया है और दोनों पक्ष कोरोना महामारी के फैलने से वैश्विक स्वास्थ्य परिदृश्य में व्याप्त चिंताओं को साझा करते हैं। उन्होंने कहा कि बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने प्रधानमंत्री मोदी को व्यक्तिगत रूप से बंगबंधु की जन्मशती कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए निमंत्रित किया था जिसे श्री मोदी ने स्वीकार किया था। श्री मोदी इस कार्यक्रम में अवश्य शरीक होंगे। इस यात्रा में द्विपक्षीय तत्त्व भी होंगे लेकिन इस बारे में जानकारी उचित समय पर साझा की जाएगी। प्रधानमंत्री की प्रस्तावित मिस्र की यात्रा के बारे में एक सवाल के जवाब में श्री कुमार ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच यात्रा की तारीखों को लेकर राजनयिक चैनलों के माध्यम से बातचीत चल रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports