अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ानों के भारत में उतरने पर रोक

नई दिल्ली। सरकार ने कोरोना वायरस 'कोविड-19 के मद्देनजर 22 मार्च से भी अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ानों के भारत में उतरने पर रोक लगा दी है। यह रोक फिलहाल एक सप्ताह के लिए लगाई गयी है। एक सरकारी आदेश में कहा गया है कि 22 मार्च से एक सप्ताह तक कोई भी नियमित अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ान देश की सीमा में नहीं उतर सकेगा। इसका सीधा मतलब है कि विमान सेवा कंपनियों को अपनी सारी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें रद्द करनी पड़ेंगी। इसके अलावा रेलगाडिय़ों और विमानों में यात्रियों की संख्या कम से कम करने के लिए छात्रों, मरीजों और दिव्यांग जनों को छोड़कर सभी श्रेणी में रियायती यात्रा की टिकट बुकिंग आज आधी रात से अगले आदेश तक लंबित रहेगी। रेलवे ने बताया कि उसकी कुल 53 श्रेणियों की रियायतों में से 38 श्रेणी की रियायतें समाप्त कर दी गयी हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports