कोरोना से देश में मरने वालों की संख्या चार, 173 संक्रमित

नई दिल्ली। पंजाब में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित एक बुजुर्ग की गुरुवार को मौत हो गयी जिसके साथ ही देश में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गयी तथा संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 173 हो गयी है। पंजाब में नवांशहर जिले के पठलावा गांव में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की कल तड़के मौत हो गयी। बुजुर्ग सात मार्च को इटली से जर्मन के रास्ते भारत आया था। नवांशहर के सिविल सर्जन डॉ. राजिंदर भाटिया ने बताया कि बुजुर्ग की आज आयी रिपोर्ट में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से यह चौथी मौत है। इससे पहले कर्नाट, दिल्ली और महाराष्ट्र में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार शाम बताया कि देश में कोरोना के 173 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 148 मरीज भारतीय हैं जबकि 25 विदेशी नागरिक हैं। कोरोना संक्रमित 20 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports