कोरोना वायरस-भीड़ कम करने के लिए प्लेटफार्म टिकट 50 रु का हुआ

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस कोविड-19 के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए रेल प्रशासन ने स्टेशनों पर भीड़ कम करने के लिए पश्चिम, मध्य और दक्षिण रेलवे के कुछ स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की कीमत 10 से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया है। रेलवे सूत्रों के अनुसार कोरोना वायरस से निटपने के लिए किये जा रहे प्रयासों के तहत रेल प्रशासन ने पश्चिम, मध्य और दक्षिण रेलवे के तहत आने वाले कई स्टेशनों पर भीड़ कम करने वास्ते प्लेटफार्म टिकट की कीमत 10 से बढ़ाकर 50 रुपये कर दी है। सूत्रों ने कहा कि कुछ दिनों बाद स्थिति की समीक्षा की जायेगी और हालात सामान्य होने पर प्लेटफार्म टिकट फिर 10 रुपये का कर दिया जायेगा। गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिसको देेखते सरकार कई एहतियाती उपाय कर रही है और लोगों को सावधानियां बरतने की सलाह दी जा रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports