सोना 460 रुपये टूटा, चांदी 3,000 रुपये लुढ़की

नई दिल्ली। कारोना वायरस के संक्रमण के तेजी से वैश्विक स्तर पर फैलने से बने दबाव में पीली धातु में रही गिरावट का असर मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में दिखा जहां सोना 460 रुपये टूटकर 41,370 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया और चाँदी 3,000 रुपये टूटकर 37600 रुपये प्रति किलोग्राम पर लुढ़क गयी। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 24.45 डॉलर उतरकर 1,481.45 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 16.60 डॉलर टूटकर 1,463.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर 0.63 डॉलर गिरकर 12.33 डॉलर प्रति औंस पर रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports