कोरोना के 5 और पॉजिटिव मिले, पीडि़तों की संख्या 38 हुई

राज्य सरकार ने बुलाई बैठक

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्रालय ने मुंबई, नवी मुंबई और यवतमाल में 5 लोगों का कोरोनो वायरस परीक्षण किया गया जिनकी रिपोर्ट पोजिटिव आई है. जिससे राज्य में मामलों की कुल संख्या 38 पर पहुंच गई. अभी तक यह पूरे देश में सबसे अधिक है. इसी के साथ संक्रमित लोगों की देश में संख्या 116 पर पहुंच गई है. महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक बुलाई है.
भारत में अभी तक संक्रमित लोगों की संख्या 116 हो गई है जिसमें से 17 विदेशी हैं. दिल्ली में अब तक सात मामले सामने आये हैं, केरल में 22 और उत्तर प्रदेश में 12 मामले. उधर कर्नाटक में 6, लद्दाख में 3 और जम्मू-कश्मीर में 2 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. तेलंगाना राज्य में 3, राजस्थान में दो मामले सामने आए हैं. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश ओडिशा और पंजाब से एक-एक मामला सामने आया है.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports