अफगानिस्तान के जाबुल में हमला, 24 जवानों की मौत

कलात। अफगानिस्तान के दक्षिण प्रांत के जाबुल में शुक्रवार को एक सैन्य शिविर पर हमले में कम से कम 24 अफगान सैनिकों के मारे जाने की आशंका है। एक प्रांतीय अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर शिन्हुआ को बताया कि संयुक्त सेना और पुलिस शिविर पर प्रांतीय राजधानी कलात शहर से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थानीय समयानुसार आज तड़के तीन बजे हमला हुआ। प्राथमिक सूचना के अनुसार छह पुलिस अधिकारियों ने अपने सहयोगियों पर बंदूक से गोली चला दी जिसमें बड़ी संख्या में जवान हताहत हो गये। इस घटना की जांच शुरू हो गई है। प्रांतीय परिषद के अध्यक्ष अत्ता जान हकबायान ने हमले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इस हमले में सेना के 14 जवान और 10 पुलिस कर्मी की मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि हमलावर हमला करने के कुछ देर बाद घटनास्थल से फरार हो गए और परिसर से बाहर निकलते हुए दो सैन्य वाहनों और गोला बारूद भी अपने साथ ले गये। किसी भी आतंकवादी समूह ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। सप्ताह के अंत में पड़ोसी कंधार प्रांत में इसी तरह की घटना में सात पुलिस अधिकारी मारे गयेे थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports