कोविड-19 के कारण श्रीलंका में राष्ट्रव्यापी कफ्र्यू

कोलंबो। श्रीलंका सरकार ने देश में कोरोना वायरस 'कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए शुुक्रवार शाम छह बजे से रविवार सुबह छह बजे तक राष्ट्रव्यापी कफ्र्यू लगाने की घोषणा की है। राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि सभी देशवसियों को इसका पालन करना चाहिए और इस अवधि में घरों में रहना चाहिए। गौरतलब है कि श्रीलंका के राष्ट्रपति गोताबाया राजपक्षे ने सभी सरकारी कर्मचारियों को घरों में रहने के लिए आगामी सात दिन की अवधि के लिए उन्हें घर से ही कार्यालय का काम निपटाने का आदेश जारी किया था। यह आदेश 27 मार्च तक जारी रहेगी। श्रीलंका में अभी तक कोरोना के 59 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और लगभग 230 अन्य देश के विभिन्न अस्पतालों में निगरानी में हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports