सेंसेक्स 2400 अंक लुढ़का

मुंबई। कोरोना वायरस 'कोविड 19 को वैश्विक महामारी घोषित किये जाने के बाद भारत समेत दुनिया भर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखी गयी और बीएसई का सेंसेक्स करीब 2400 अंक लुढ़क गया। पिछले कारोबारी दिवस पर 35697.40 अंक पर बंद होने वाले सेंसेक्स 1224.90 अंक की गिरावट के साथ खुला और चौतरफा बिकवाली के दबाव में 35,315.20 अंक तक उतर गया। सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक,ओएनजीसी, महेंद्रा एंड महेंद्रा, टाटा स्टील और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर सबसे ज्यादा टूट। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 418.45 अंक की गिरावट में 10039.95 अंक पर खुला और 9713.45 अंक तक उतर गया। खबर लिखे जाते समय सेंसेक्स 6.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 33362.84 अंक पर और निफ्टी 6.98 प्रतिशत लुढ़क कर 9728.45 अंक पर था।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports