शेखावत ने शुरू किया स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण-2

नई दिल्ली। जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे चरण के तहत देश के ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता अभियान को व्यापक स्तर पर आगे बढाया जाएगा और कचरे के निस्तारण के स्वस्थ उपाय किए जाएंगे। शेखावत के बुधवार को यहां मंत्रालय के एक कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे चरण की शुरुआत करते हुए कहा कि इसके तहत ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता को लेकर वैश्विक स्तर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और कचरा निपटान का बेहतर प्रबंधन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसका यह विस्तृत चरण होगा और मंत्रिमंडल से इसको मंजूरी मिल चुकी है। स्वच्छ भारत मिशन के पहले चरण को सराहते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत देश के हर घर में शौचालय बनाया गया है और दूसरे चरण में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि खुले में शौच की प्रथा कहीं भी बाकी नहीं रहे और कोई व्यक्ति ऐसा नहीं रहे जो शौचालय का इस्तेमाल नहीं करता है। मंत्रालय में राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले पांच साल के दौरान स्वच्छता के लिए जो अभियान चलाया गया उससे लोगों के व्यवहार में बड़ा बदलाव आया है। देश के ग्रामीण इलाकों में यह चरण बहुत सफल रहा और स्वच्छ भारत मिशन एक जन आंदोलन बनकर सामने आया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports