कोरोना : ईरान में पीडि़तों की संख्या 14 हजार के करीब पहुंची


तेहरान। ईरान में कोरोना वायरस से प्रभावितों की संख्या अब तक 14 हजार के करीब पहुंच चुकी है। ईरान के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय ने रविवार को 13 हजार 938 लोगों के संकमित होने की घोषणा की। ईरना न्यूज एजेंसी ने मंत्रालय के जनसंपर्क एवं सूचना केंद्र प्रमुख कियानुस जहानपुर के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि कोरोना के संक्रमण से कुल 724 लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरी तरफ कुल 4790 लोगों को इससे निजात भी मिली है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने 20 मार्च से शुरू होने जा रही ईरान के नये साल की छुट्टियों के मद्देनजर नागरिकों से यात्राएं स्थगित करने का आग्रह किया है। इस बीच ईरानी राष्ट्रपति ने शहरों अथवा क्षेत्रों को अलग-थलग करने की संभावनाओं को खारिज किया है। इससे पहले तेहरान में चीनी दूतावास ने गत 25 फरवरी को कोविड-19 से ईरानी नागरिकों की सहायता के तहत ईरान के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय को 25 लाख मास्क वितरित किए थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports