रूस में कोरोना वायरस का कोई नया मामला नहीं

मॉस्को। रूस में कोरोना वायरस का कोई नया मामला फिलहाल सामने नहीं आया है और जिन दो लोगों में यह संक्रमण पाया गया था वे बिल्कुल ठीक हैं। राष्ट्रीय उपभोक्ता सुरक्षा संघीय सेवा ने सोमवार को यह जानकारी दी। संघीय सेवा ने एक बयान में बताया कि 12 फरवरी को जो दो लोग चीन से लौटे थे उनमें कोरोना वायरस संक्रमण था और अस्पताल में उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल इस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। कोरोना वायरस के नए विषाणु का सबसे पहले दिसंबर में पता लगा था और अब तक यह विश्व के 25 से अधिक देशों में फैल चुका है। चीन में इससे 1700 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और अब तक सत्तर हजार से अधिक लोग संक्रमित हो गए हैं। चीन से बाहर 800 से अधिक लोग इस विषाणु से संक्रमित हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports