थाइलैंड में कोरोना वायरस के 35वें मामले की पुष्टि

बैंकाक। थाइलैंड में एक चीनी महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हो गई है और यहां यह 35वां मामला है। इस महिला के परिवार के नौ सदस्य भी कोरोना वायरस से पाजिटिव पाए गए थे। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की स्थायी सचिव सुकहुम कंचपापिम्माई ने यहां पत्रकारों से कहा," हमने 35 वें मामले की पुष्टि कर ली है और यह महिला चीनी है जो 60 वर्ष की है और चीन ये यहां आने के बाद इसे अलग रखा गया था। उसके परिवार के नौ लोगों को यह संक्रमण हो गया था और उन सभी का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक 15 लोग इस संक्रमण से ठीक हो गए हैं और वह चिकित्सा निगरानी में हैं। इसके अलावा जापान और सिंगापुर से आने वाले पर्यटकों की भी सघन जांच चल रही है। थाइलैंड के सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों ,समुद्री और नदी बंदरगाहों पर रोग नियंत्रण व्यवस्था प्रणाली पूरी तरह स्थापित कर ली गई है और जापान, कोरिया तथा सिंगापुर से आने वाले लोगों की सघन जांच की जा रही है।
कोरोना वायरस के नए विषाणु का सबसे पहले दिसंबर में पता लगा था और अब तक यह विश्व के 25 से अधिक देशों में फैल चुका है। चीन में इससे 1700 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और अब तक सत्तर हजार से अधिक लोग संक्रमित हो गए हैं। चीन से बाहर 800 से अधिक लोग इस विषाणु से संक्रमित है और इनमें दो लोग रूस के हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports