शेयर बाजार दूसरे दिन गिरावट में

मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर धातु,ऑटो,पावर जैसे समूहों में हुयी बिकवाली के कारण शेयर बाजार सोमवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट लेकर बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 162.23 अंक गिरकर 40979.62 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 66.85 अंक उतरकर 12031.50 अंक पर रहा। बीएसई में छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली देखी गयी जिससे बीएसई का मिडकैप 0.78 प्रतिशत गिरकर 15780.73 अंक पर और स्मॉलकैप 0.43 अंक उतरकर 14776.33 अंक पर रहा।  बीएसई में सभी समूह गिरावट में रहे जिसमें धातु में सबसे अधिक 3.14 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी। ऑटो में 2.37 प्रतिशत,पावर में 1.66 प्रतिशत और सीडी में 1.64 प्रतिशत की गिरावट आयी। बीएसई में कुल 2708 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1570 लाल निशान में और 967 हरे निशान में रही जबकि 171 में कोई बदलाव नहीं हुआ।  वैश्विक स्तर चीन के शंघाई कंपोजिट 0.51 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर लगभग सभी प्रमुख सूचकांक लाल निशान में दिखे। जापान का निक्की 0.60 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग0.59 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.49 प्रतिशत, ब्रिटेन का एफटीएसई 0.15 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.25 प्रतिशत नीचे रहा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports