खिलौनों की गुणवत्ता सुनिश्चित करेगी सरकार: देबाश्री

नई दिल्ली। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री देबाश्री चौधरी ने बुधवार को कहा कि सरकार बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खिलौनों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की योजना तैयार कर रही है।
श्रीमती चौधरी ने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार खिलौनों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की प्रक्रिया तय करने में जुटी हुई है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधिकारी इस दिशा में काम कर रहे हैं। इस प्रक्रिया से देश में निर्मित होने वाले और विदेशों से घरेलू बाजार में आने वाले खिलौनों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सकेगी। इसमें बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा और संरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि नयी शिक्षा नीति में बच्चों के विकास में खेलों पर विशेष जोर दिया गया है। इसलिए तीन वर्ष से आठ वर्ष तक के बच्चों की शिक्षा के लिए लचीला, बहुआयामी, बहुस्तरीय और खोजपरक तथा खेलपरक रुख अपनाने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि बचपन में सीखने की प्रक्रिया में खेलों का महत्वपूर्ण स्थान होता है और इसी वजह से सरकार की संबंधित नीतियों में खेल को महत्व दिया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उद्योगों, विद्यालयों और सामाजिक संगठनों को सरकार की नीतियों में सहभागिता करनी चाहिए जिससे बच्चों का समग्रता से विकास हो सके। उन्होंने कहा कि बच्चों का विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और उनके स्वास्थ्य तथा सुरक्षा के प्रयास लगातार जारी रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports