फिलीपींस ने हांगकांग-मकाओ की यात्रा संबंधी प्रतिबंध हटाये


मनीला। फिलीपींस सरकार ने कोरोना वायरस से रोकथाम के चलते हांगकांग और मकाओ की यात्रा संबंधी अपने नागरिकों पर लगाए प्रतिबंधों को मंगलवार को वापस ले लिया। फिलीपींस विदेश मंत्रालय के नागरिक सुरक्षा के अवर सचिव ब्रिगिडो दुलै ने कहा कि कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए प्रशासन ने हांगकांग और मकाओ में काम लिए जाने वाले नागरिकों पर अस्थायी प्रतिबन्ध लगाया था। देश में प्रवेश और निकास पर लगाए प्रतिबंधों को हालांकि अब हटा दिया गया है। अवर सचिव ने ट्वीट कर कहा," फिलीपींस के बाहर यानी हांगकांग और मकाओ में काम करने वाले नागरिकों पर लगाये प्रतिबंधों को अब हटा दिया गया है। कुछ औपचारिकताओं को हालांकि अभी पूरा किया जायेगा।"
सीएनएन फिलीपींस प्रसारण के अनुसार दो फरवरी के बाद किसी भी नागरिक के काम के लिए हांगकांग या मकाओ जाने पर पाबन्दी लगा दी गयी थी। राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने चीन की यात्रा पर भी प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा की थी। अधिकारियों ने प्रतिबंधों के कारण काम के लिये हांगकांग और मकाओ नहीं जाने वाले नागरिकों को नुकसान की भरपाई के तौर पर घर, खाद्य सामग्री समेत 200 डॉलर देने की पेशकश की थी। गौरतलब है कि चीन में महामारी अख्तियार चुके घातक कोरोना वायरस से अब तक 1868 लोगों की मौत हो गयी है और कुल 72436 मामलों की पुष्टि हुई है। इस बीमारी से हालांकि ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है और कुल 12522 लोग इससे उबरने में कामयाब हुए हैं। चीन के हुबेई प्रांत के वुहान में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था जिसके बाद यह वायरस समेत समेत 25 से अधिक देशों में फैल गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports