औद्योगिक प्रगति और देश के विकास में कार्पोरेट जगत की हमेशा से रही है भागीदारी: डॉ. शिवकुमार डहरिया

नगरीय प्रशासन मंत्री इंडिया सी.एस.आर. 2020 सम्मेलन में हुए शामिल

रायपुर। नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया आज राजधानी रायपुर के व्ही.आई.पी. रोड स्थित एक निजी हॉटल में आयोजित इंडिया सी.एस.आर. 2020 सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि औद्योगिक प्रगति, उद्योगों में काम करने वाले लोगों की प्रगति और प्रदेश एवं देश के विकास में कार्पोरेट जगत की हमेशा से ही भागीदारी रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ-साथ उद्योग जगत से जुड़े लोगों को सी.एस.आर. मद से शिक्षा, स्वास्थ्य सहित नारी सशक्तीकरण और शिशु-मातृ मृत्यु दर के नियंत्रण में भी कार्य करने की जरुरत है।
    डॉ. डहरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार उद्योंगो और उद्योग में काम करने वाले लोगों के साथ-साथ प्रदेश के समुचित विकास के लिए नई औद्योगिक नीति बनायी गई है। इस नई उद्योग नीति से जहां उद्योगों को राहत मिलेगी वहीं नये उद्योग स्थापित करने के लिए एक रास्ता भी खुलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बड़े उद्योगों के साथ-साथ छोटे उद्यमियों को भी किस तरह लाभ मिले इसे ध्यान में रखकर नई उद्योग नीति बनायी है। डॉ. डहरिया ने बताया कि उद्योग जगत को राहत देने के लिए प्रदेश सरकार लीज की जमीन को फ्री होल्ड (मालिकाना हक) देने की योजना बनायी है। उन्होंने कहा कि बड़े उद्योगों का भी उत्तरदायित्व होनी चाहिए कि छोटे उद्यमी भी आगे बढ़ सके। कार्यक्रम को नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने भी संबोधित किया। इस मौके पर रायपुर विधायक श्री कुलदीप जुनेजा सहित इंडिया सी.एस.आर. के प्रतिनिधि श्री रुनेश कुमार, श्री कमल यादव, श्री दयानंद अवस्थी सहित विभिन्न राज्यों के उद्योग जगत से जुड़े लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports