लीबिया से तीन सौ अवैध प्रवासियों को छुड़ाया

त्रिपोली। लीबिया में तट रक्षकों ने अपने इलाके के तट से 300 अवैध प्रवासियों को छुड़ाया है। अंतरराष्ट्रीय प्रवासी संगठन (आईओएम) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उसने कहा, "लीबियाई तट से 2020 में अबतक 1500 से अधिक अवैध प्रवासियों को छुड़ाया जा चुका है। आईओएम ने कहा, "ज्यादातर प्रवासियों को भीड़भाड़ वाले डिटेंशन केंद्रों में रखा गया है जहां अभी भी उनकी जान को खतरा है।" आईओएम ने कहा कि लीबिया की बिगड़ती सुरक्षा व्यवस्था के कारण वह जगह प्रवासियों के लिये सुरक्षित नहीं है। गौरतलब है कि प्रवासियों के लिए भूमध्यसागर के जरिये विभिन्न यूरोपीय देशों में प्रवेश के लिए लीबिया सबसे पसंदीदा प्रस्थान स्थल है। आईओएम के मुताबिक वर्तमान समय में लीबिया में 65000 अवैध अप्रवासी हैं जिसमें ज्यादातर लोग मेडिकल सुविधाओं और बुनियादी जरूरतों से वंचित हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports