मुंबई। श्रीराम आटोमाल इंडिया लिमिटेड ने इस्तेमाल की गई कारों की आनलाइन बिक्री में अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए ब्लूजैक का अधिग्रहण किया है ।
कंपनी ने सोमवार को इसका ऐलान करते हुए कहा ब्लूजैक आनलाइन कार बिक्री पोर्टल का जाना पहचान नाम है और इसके अधिग्रहण से उसे बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने में मदद मिलेगी । कंपनी ने इस सौदे के लिए रकम के लेनदेन का खुलासा नहीं किया है। देश में हर वर्ष 70 लाख इस्तेमाल की गई कारों की खरीद-फरोख्त होती है और 2022 तक इसका बाजार 50 हजार करोड को पार कर जाने की उम्मीद है। श्रीराम आटोमाल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीर मल्होत्रा ने कहा है कि इस सौदे से हमें बहुत उम्मीदें हैं । उन्होंने कहा," ब्लूजैक के अधिग्रहण से कंपनी को अपने कारोबार में खासी बढ़ोतरी की उम्मीद है और हमारा लक्ष्य 30 हजार करोड रुपए से अधिक की 12 लाख से अधिक इस्तेमाल की गई कारों की खरीद-फरोख्त का है। ब्लूजैक 2016 से इस कारोबार में है और 25 हजार से अधिक वाहनों की बिक्री कर चुकी है । कंपनी दिल्ली से 10 राज्यों के डीलरों के साथ काम करती है। श्रीराम आटोमाल ने कहा है कि 2020 की पहली छमाही में ब्लूजैक का उसके और समूह की कंपनियों के साथ पूरी तरह जुड़कर काम करने की उम्मीद है ।
कंपनी ने सोमवार को इसका ऐलान करते हुए कहा ब्लूजैक आनलाइन कार बिक्री पोर्टल का जाना पहचान नाम है और इसके अधिग्रहण से उसे बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने में मदद मिलेगी । कंपनी ने इस सौदे के लिए रकम के लेनदेन का खुलासा नहीं किया है। देश में हर वर्ष 70 लाख इस्तेमाल की गई कारों की खरीद-फरोख्त होती है और 2022 तक इसका बाजार 50 हजार करोड को पार कर जाने की उम्मीद है। श्रीराम आटोमाल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीर मल्होत्रा ने कहा है कि इस सौदे से हमें बहुत उम्मीदें हैं । उन्होंने कहा," ब्लूजैक के अधिग्रहण से कंपनी को अपने कारोबार में खासी बढ़ोतरी की उम्मीद है और हमारा लक्ष्य 30 हजार करोड रुपए से अधिक की 12 लाख से अधिक इस्तेमाल की गई कारों की खरीद-फरोख्त का है। ब्लूजैक 2016 से इस कारोबार में है और 25 हजार से अधिक वाहनों की बिक्री कर चुकी है । कंपनी दिल्ली से 10 राज्यों के डीलरों के साथ काम करती है। श्रीराम आटोमाल ने कहा है कि 2020 की पहली छमाही में ब्लूजैक का उसके और समूह की कंपनियों के साथ पूरी तरह जुड़कर काम करने की उम्मीद है ।
Tags
व्यापार