दिल्ली में 51 करोड़ रुपए की नकदी, सोना-चांदी, शराब, मादक पदार्थ जब्त


नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के आठ फरवरी को होने वाले चुनाव की छह जनवरी को हुई घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता अमल में आने के बाद विभिन्न एजेंसियों ने अवांछनीय गतिविधियों पर पैनी नजर रखी और 51 करोड़ रुपए की नकदी, शराब, सोना-चांदी और नशीले पदार्थ जब्त किए जा चुके हैं। दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी रणबीर सिंह ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि छह जनवरी को विधानसभा की 70 सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम का एलान हुआ था। इसके तुरंत बाद संहिता लागू हो गयी और तब से चार फरवरी तक 50 करोड 97 लाख 94 हजार 425 रुपए की नकदी, शराब, सोना-चांदी और मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं।
श्री सिंह ने बताया कि नौ करोड़ 40 लाख 22 हजार 340 रुपए की नकदी जब्त की गई है। इसके अलावा दो करोड़ 30 लाख 98 हजार 676 करोड़ रुपए की कीमत की 87022.91 लीटर शराब और पांच करोड़ 54 लाख छह हजार 500 रुपए मूल्य का 160.96297 किलोग्राम नशीले पदार्थ जब्त किए हैं। उन्होंने बताया कि 31 करोड़ 66 लाख छह हजार 910 रुपए कीमत का सोना चांदी और अन्य कीमती सामान पकड़ा गया। इसके अलावा दो करोड छह लाख 60 हजार रुपए के लेपटाप , कूकर और साडिय़ा आदि भी बरामद की गई।
वर्ष 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में केवल दो करोड 42 लाख 79 हजार 766 रुपए की नकदी और अन्य सामान जप्त किए गए थे जिसमें से मात्र 42 लाख 38 हजार 500 रुपए नकद थे। श्री सिंह ने बताया कि चार फरवरी तक एमसीसी उल्लंघन के 546 मामले जिनमें 522 प्राथमिकी और 24 दैनिक प्रविष्टयां हैं। सबसे अधिक 36 प्राथमिकी और प्रविष्टियां आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ हैं। कांग्रेस के विरुद्ध 14 और भाजपा के खिलाफ 10 हैं। हथियार कानून के तहत 388 प्राथमिकी दर्ज 427 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कुल 997 प्राथमिकी आबकारी कानून के तहत दर्ज कर 1002 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports