दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 505 नए मामले

सोल। दक्षिण कोरिया में गुरुवार को कोरोनावायरस के 505 नये मामले सामने आए हैं और इन्हें मिलाकर इनकी कुल संख्या 1766 हो गई है और मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार गुरुवार को कोरोना वायरस के 505 नये मामले सामने आए हैं और कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1766 हो गई है। इस बीमारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। कोरियाई रोग नियंत्रण और रोकथाम केन्द्र (केसीडीसी) रोजाना दो बार स्वास्थ्य मामलों के बारे में अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराता है। यह विषाणु संक्रमण पिछले एक हफ्ते में अधिक बढ़ा है और 19 से 26 फरवरी तक 1230 नए मामले सामने आए हैं । सरकार ने रविवार को चेतावनी स्तर बढ़ाकर 'रेडÓ कर दिया था। बुधवार सुबह तक दाएगु शहर में कोरोना वायरस के 597 मामले एक धार्मिक अल्पसंख्यक समूह से जुड़े थे और 114 मामले चियोंगदो काउंटी के दाइनाम अस्पताल में पाए गए हैं। देश में तीन जनवरी से करीब 57,000 लोगों के परीक्षण किए गए हैं और इनमें से 35,298 लोगों के परीक्षण नतीजे निगेटिव पाए गए हैं और 21,097 लोगों की जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports