5 जी हैकथॉन शुरू , विजेताओं को मिलेंगे 2.5 करोड़ रुपये

नई दिल्ली। देश में 5 जी सेवाओं को लेकर चल रही तैयारियों के बीच इसके लिए उपयोगी नवाचर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तीन चरणों में संपन्न होने वाला 5 जी हैकथॉन शुक्रवार को शुरू हो गया जिसमें विजेताओं को 2.5 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी जायेगी। इस हैकथॉन को कई सरकारों, अकादमी और उद्योग हितधारकों की भागीदारी से दूरसंचार विभाग ने शुरू किया है। तीन चरणों में संपन्न होने वाले इस हैकथॉन का समापन इस वर्ष 16 अक्टूबर को इंडिया मोबाइल कांग्रेस में किया जायेगा और विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा।
प्रारंभिक चरण में मिलने वाले आईडिया में से 100 श्रेष्ठ का चयन किया जायेगा और हैकथॉन पाटर्नरों के सहयोग से उन्हें मेंटरशिप किया जायेगा। इसमें से 30 सोल्सूशंन या उत्पादों का 5 जी नेटवर्क पर परीक्षण किया जायेगा और उनमें से तीन को इंडिया मोबाइल कांग्रेस में पुरस्कृत किया जायेगा। इसका उद्देश्य ऐसे आईडिया को बढ़ावा देना है जिसे 5 जी उत्पादों और सॉल्यूशन के रूप में बदला जा सके और इन नवाचरी उत्पादों से बड़े पैमाने पर लोगों को लाभ हो सके। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports