शेयर बाजार में तूनाफी तेजी, निवेशकों ने कमाये 2.86 लाख करोड़

मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं, धातु, तेल एवं गैस , एनर्जी और वित्त आदि में हुयी तूफानी लिवाली के बल पर शेयर बाजार में चार महीने की सबसे बड़ी एकदिनी वृद्धि दर्ज की गयी और इससे निवेशकों को 2.86 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।  बीएसई का सेंसेक्स 917.07 अंक उछलकर 40789.38 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएससई)का निफ्टी 271.75 अंक चमककर 11979.65 अंक पर रहा। बीएसई में छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली हुयी लेकिन दिग्गज कंपनियों की तुलना में इनमें सुस्त तेजी रही। बीएसई का मिडकैप 1.37 प्रतिशत बढ़कर 15498.75 अंक और स्मॉलकैप 1.29 प्रतिशत बढ़कर 14545.51 अंक पर रहा।  इस जोरदार लिवाली के बल पर बीएसई का बाजार पूंजीकरण 285844.79 करोड़ रुपये बढ़ा। गत दिवस यह 15375924.61 करोड़ रुपये पर रहा था जो अज बढ़कर 15661769.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस तरह निवेशकों को 2.86 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुयी।  बीएसई में सभी समूहों में तेजी रही। इसमें सीडी में सबसे अधिक 3.52 प्रतिशत, धातु में 3.29 प्रतिशत, तेल एवं गैस में 3.07 प्रतिशत, एनर्जी 3.02प्रतिशत और वित्त 2.61 प्रतिशत शामिल है। बीएसई में कुल 2684 कपंनियों में लेनदेन हुआ जिसमेंं से 1618 बढ़त में और 885 गिरावट में रहे और 181 में कोई बदलाव नहीं है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports