इराक में US दूतावास के बाहर अटैक पर डॉनल्ड ट्रंप, 'ईरान को इसकी कीमत चुकानी होगी

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने नए साल की बधाई देते हुए ईरान को बहुत सख्त अंदाज में चेतावनी दी। परमाणु समझौते से अलग होने के बाद से अमेरिका का रुख ईरान के लिए बहुत सख्त रहा है। इराक में अमेरिकी दूतावास के बाहर ईरानी समर्थकों के प्रदर्शन और पत्थरबाजी पर ट्रंप ने ईरान को अंजाम भुगतने की धमकी दी। ट्रंप ने ट्वीट कर दो टूक अंदाज में कहा कि यह कोई चेतावनी नहीं नहीं बल्कि स्पष्ट धमकी है। बता दें कि इराक में अमेरिकी दूतावास के बाहर हजारों की संख्या में ईरानी समर्थकों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान ईरानी समर्थकों ने दूतावास पर पत्थर भी फेंके। ट्रंप ने ट्वीट किया, 'इराक स्थित अमेरिकी दूतावास पूरी तरह से सुरक्षित है। हमारे बहुत से साहसी योद्धा दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेना के साथ तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना हो गए। इराक के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति का शुक्रिया जिन्होंने हमारी अपील पर त्वरित कार्रवाई की। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसके बाद एक और ट्वीट कर ईरान को सबक सिखाने की धमकी दी। उन्होंने कहा, 'अगर इस घटना में संपत्ति को कोई नुकसान होता है या फिर किसी जीवन को क्षति पहुंचती है तो ईरान इसके लिए जिम्मेदार होगा। इसके लिए उन्हें बहुत बड़ी कीमत चुकानी होगी। यह कोई चेतावनी नहीं है बल्कि स्पष्ट धमकी है। हैपी न्यू इयर!

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports