ऑस्ट्रेलिया में दावानल, तीन मरे, कई लापता

जान बचाने के लिए समुद्र की ओर भागे हजारों लोग, सेना लगाई

पर्थ। ऑस्ट्रेलिया में जंगलों में लगी आग से कटे इलाकों में राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिए गए हैं। नौसेना के जहाज और सैन्य विमानों से इन इलाकों में पानी, भोजन और ईधन भेजा जा रहा है। न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया राज्य में चार मौतों के बाद अब तक आग की चपेट में आने से 14 लोगों की मौत हो चुकी है। विक्टोरिया के आपातकालीन आयुक्त एंड्रयू क्रिस्प ने बुधवार को बताया कि नौसेना का एक दल मल्लकूटा में राहत सामग्री लेकर जा रहा है। इसके अलावा हेलीकॉप्टर से भी राहत सामग्री भेजी जा रही है।  फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन पूरे राज्य में आग का खतरा अब भी बरकरार है। न्यू साउथ वेल्स के कंजोला पार्क में आग से 50 संपत्तियां पूरी तरह नष्ट हो गई। दक्षिणपूर्व ऑस्ट्रेलिया के मल्लकूटा शहर में मंगलवार सुबह चार हजार स्थानीय लोगों और पर्यटकों को अपनी जान बचाने के लिए समुद्र की ओर भागना पड़ा था। इन लोगों ने कार और नौकाओं में किसी तरह रात गुजारी। मंगलवार देर रात हवाओं के दिशा बदलने से लोगों ने राहत की सांस ली है। ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से लगभग पचास लाख हेक्टेयर जमीन प्रभावित हुई है। यह क्षेत्रफल जापान के भूभाग के बराबर है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports