एलाइंस एयर ने शुरू की भुवनेश्वर-वाराणसी उड़ान

नई दिल्ली। सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया की इकाई एलाइंस एयर ने शुक्रवार से भुवनेश्वर और वाराणसी के बीच उड़ान शुरू की।
एयरलाइन को इस मार्ग का आवंटन छोटे तथा मझौले शहरों को विमानन नेटवर्क से जोडऩे की सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना 'उड़ानÓ के तहत किया गया था। यह उड़ान के अंतर्गत शुरू होने वाला 250वाँ मार्ग है। इस मार्ग पर कंपनी 70 सीटों वाले एटीआर 72-600 विमान का परिचालन करेगी। इस उड़ान के शुरू होने से श्रद्धालुओं, पर्यटकों, छात्रों, कारोबारियों और व्यापारियों को लाभ होगा।  एलायंस एयर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि गंगा नदी के तट पर स्थित मंदिरों के शहर वाराणसी में लाखों की संख्या में श्रद्धालु तथा अन्य पर्यटक आते हैं। यह बौद्ध पर्यटन सर्किट का भी हिस्सा है। पर्यटन वाराणसी का दूसरा सबसे महत्वपूर्ण उद्योग है। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर की यात्रा पर भी बड़ी संख्या में पर्यटक कारोबारी तथा अन्य पर्यटक जाते रहते हैं।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports