ट्रंप ने कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए गठित किया टास्क फोर्स

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया। अमेरिकी मीडिया के अनुसार," टास्क फोर्स प्रशासन को कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए हरसंभव प्रयास करने के अलावा इस बात को भी आशवस्त करेगा कि अमेरिका के लोगों का स्वास्थ्य और यात्रा की जानकारी दुरुस्त हो। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता स्टीफन ग्रीशम के अनुसार स्वास्थ्य और मानव सेवा के सचिव एलेक्स अजार द्वारा संचालित टास्क फोर्स ने सोमवार से अब तक तीन बैठक ले चुका है। ग्रीशम ने इस बात का भी संकल्प लिया है कि अमेरिका में संक्रमण का प्रभाव कम हो।
चीन में कोरोना वायरस के 7711 मामलों की पुष्टि हुई है और इससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 170 हो गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports