सुलेमानी पर कार्रवाई: अमरीकी नेताओं में मतभेद, रूस आया ईरान के साथ

नई दिल्ली। इराक़ की राजधानी बग़दाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अमरीकी हमले में ईरान के टॉप कमांडर क़ासिम सुलेमानी मारे गए हैं. क़ासिम सुलेमानी ईरान के बहुचर्चित कुद्स फ़ोर्स के प्रमुख थे. अमरीकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने हवाई हमले का आदेश दिया था. अमरीकी कार्रवाई को लेकर अंतरराष्ट्रीय जगत से कई प्रतिक्रियाएँ आई हैं. सभी दुश्मनों को ये जानना चाहिए कि प्रतिरोध का जिहाद दोगुने उत्साह से जारी रहेगा. इस पवित्र जंग में हमारी जीत सुनिश्चित है. सुलेमानी की शहादत से ईरान अमरीका की प्रसारवादी नीति का और ताक़त से विरोध करेगा और इस्लामी मूल्यों की रक्षा करेगा. इसमें कोई शक नहीं कि ईरान और इस इलाक़े के अन्य स्वतंत्रता पसंद मुल्क इसका बदला लेंगे. 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports