अफगानिस्तान में हुए विमान हादसे में दो अमेरिकी वायुसैनिक की मौत

वाशिंगटन। अमेरिका के रक्षा विभाग ने बुधवार को अफगानिस्तान में एक वायुयान हादसे में दो अमेरिकी वायु यात्रियों के मरने की पुष्टि की है। पेंटागन ने जारी एक बयान में कहा," यह दोनों ऑपरेशन फ्रीडम सेंटिनल का समर्थन कर रहे थे जोकि सोमवार को अफगानिस्तान के गजऩी प्रांत में बॉमबार्डियर ई-11ए विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने हादसे में दोनों की मौत हो गयी थी। इस मामले की जांच जारी है। अफगानिस्तान के तालिबान ने सोमवार को इस बात का दावा किया कि उनके लड़ाके ने गाजी प्रांत में अमेरिकी विमान को मार गिराया जबकि अमेरिकी सेना ने कहा," इस बात की ओर कोई इशारा नहीं है कि यह हादसा दुश्मनों ने किया।"
अफगानिस्तान अमेरिका में अपनी 12000 टुकडिय़ों को बनाये रखा है जोकि ज्यादातर स्थानीय अफगान लड़ाकों को आतंकवाद के खिलाफ लडऩे में प्रशिक्षित करते हैं। ऑपरेशन फ्रीडम सेंटिनल अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों और उनके सहयोगियों के दो अहम कार्यों में से एक है। इसके अलावा दूसरा अहम कार्य है ऑपरेशन रिजोल्यूट सपोर्ट जिसका मकसद तालिबान में अफगान लड़ाकों को प्रशिक्षित करना है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports