एयर इंडिया के निजीकरण से मजबूत होगा विमानन क्षेत्र: पुरी

नई दिल्ली । नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को कहा कि सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया के निजीकरण को लेकर सरकार सही दिशा में बढ़ रही है और इससे देश का विमानन क्षेत्र मजबूत होगा। पूरी ने मार्च में तेलंगाना में आयोजित होने वाली विमानन प्रदर्शनी 'विंग्स इंडिया 2020 की विवरणिका जारी करने के बाद यहां यह बात कही। उन्होंने कहा, "एयर इंडिया के निजीकरण के लिए आरम्भिक सूचना दस्तावेज जल्द जारी कर दिया जाएगा। मुझे लगता है कि हम सही दिशा में बढ़ रहे हैं। इससे घरेलू विमानन उद्योग मजबूत होगा और अल्पावधि तथा मध्यम अवधि में इसके विस्तार में योगदान देगा। पूरी ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था 2030 तक 100 खरब डॉलर की हो जाएगी। इसे देखते हुए विमानन क्षेत्र में बहुत संभावनाएं हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports