विपक्ष की सीएए वापस लेने और एनपीआर प्रक्रिया बंद करने की मांग

नई  दिल्ली। कांग्रेस के नेतृत्व में 20 विपक्षी दलों ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र सरकार पर समाज का ध्रुवीकरण करने और संविधान को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) वापस लेने और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) तथा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) की प्रक्रिया बंद करने की मांग की। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में संसद भवन - एनैक्सी में आयोजित कुछ विपक्षी दलों की बैठक में पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर पूरी तरह से असंवैधानिक है और इनका निशाना गरीब, वंचित और अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा भाषायी अल्पसंख्यक होंगे। प्रस्ताव में विपक्षी दलों ने कहा , " हम सीएए को वापस लेेने और राष्ट्रीय स्तर पर एनआरसी और एनपीआर की प्रक्रिया बंद करने की मांग करते हैं। " इसके अलावा यह भी कहा गया है कि सीएए और एनपीआर को लागू नहीं करने की घोषणा कर चुके मुख्यमंत्रियों से सलाह मशविरा किया जाना चाहिए।
विपक्ष को सरकार के खिलाफ लामबंद करने के लिए बुलायी गयी बैठक में कांग्रेस के सहयोगियों द्रविड़ मुनेत्र कषगम और शिवसेना के साथ साथ आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने हिस्सा नहीं लिया।
बैठक में श्रीमती गांधी के अलावा कांग्रेस की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी गांधी, गुलाम नबी आजाद, ए. के. एंटनी, अहमद पटेल और के सी वेणुगोपाल ने हिस्सा लिया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल, माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सीताराम येचुरी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के हेमंत सोरेन, राष्ट्रीय जनता दल के मनोज झा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के डी. राजा, लोकतांत्रिक जनता दल के शरद यादव, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के पी. के. किंहालीकुट्टी, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के शत्रुजीत सिंह, केरल कांग्रेस के एम. थामस काझीक्कदन, ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक फ्रंट के सिराजूद्दीन अजमल, नेशनल कांफ्रेंस के हसनैन मसूदी, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के मीर मोहम्मद फयाज, जनता दल सेक्यूलर के डी. कूपेंद्र रेड्डी, राष्ट्रीय लोकदल के अजित सिंह, हिन्दुस्तानी अवामी मोर्चा के जीतन राम मांझी, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के उपेंद्र कुशवाहा, स्वाभिमान पक्ष के राजू शेट्टी, फॉरवर्ड ब्लॉक के जी देवराजन और विदूथलाई चिरुथाईगल काची के थोल तिरुमावलावन भी बैठक में उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports