ब्रिटेन ने ईरानी मिसाइल हमलों की निंदा की

लंदन। ब्रिटेन ने गठबंधन सेना की मौजूदगी वाले इराकी सैन्य अड्डों पर ईरान के मिसाइल हमलों की निंदा की। ब्रिटेन ने कहा कि इस हमले में लोगों के हताहत होने की खबरों पर हम चिंतित हैं। ब्रिटेन के साथ ही जर्मनी ने भी ईरानी मिसाइल हमले की निंदा की। अमेरिका और ईरान के बीच जारी तनाव अपने चरम पर पहुंच चुका है। दुनिया के कई देश जैसे ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी दोनों ही पक्षों से संयम बरतने की अपील कर चुके हैं।
ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने कहा, 'ब्रिटिश सेना समेत गठबंधन सेना की मौजूदगी वाले इराकी सैन्य अड्डों पर हमले की हम निंदा करते हैं।ÓÓ उन्होंने कहा, 'लोगों के हताहत होने और बैलिस्टिक मिसाइलों के इस्तेमाल की खबरों को लेकर हम चिंतित हैं।Ó बुधवार को ईरान ने इराक में अमेरिकी बेस पर दर्जन भर मिसाइलें दागीं। ईरान ने इस हमले को अमेरिका के घमंड पर तमाचा बताया है। अमेरिकी बेस पर हमला करने के बाद आज ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामनेई ने देश को संबोधित किया। अटैक को ईरान की बड़ी सफलता बताते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका की दादागीरी के खिलाफ हमने हमेशा संघर्ष किया है। सर्वोच्च नेता ने कहा कि हमला सफल रहा और पिछली रात हमने अमेरिका के घमंड पर तमाचा जड़ा है। उन्होंने जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या को शहादत बताते हुए कहा कि ईरान कभी उनके योगदान को नहीं भूल सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports