पाकिस्तान में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची महंगाई, 2000 रुपये का हुआ गैस सिलेंडर

नई दिल्ली। साल 2020 की शुरुआत पाकिस्तानियों के लिए अच्छी नहीं रही है. देश पर बढ़ते कर्ज और आर्थिक तंगी के कारण रोजमर्रा के सामान के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. पाकिस्तानी सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, ग्रामीण क्षेत्रों में महंगाई 20 फीसदी के करीब पहुंच गई है. ऐसे में आम आदमी की मुश्किलें रोज़ बढ़ती जा रही हैं. पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के बाद अब आटे के दाम बढ़ गए हैं. आपको बता दें कि पाकिस्तान में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1513.69 रुपये से बढ़कर 2000 रुपये के करीब पहुंच गई है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, पाकिस्तान में 11.8 किलो के एक घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत एक ही झटके में 478 रुपये बढ़ा दी गई है. अब एक सिलेंडर की कीमत 1513.69 रुपये से बढ़कर 1991.48 रुपये हो गई है. गैस की कीमतों में एक साथ हुई इस बढ़ोतरी से जनता का हाल बेहाल हो गया है. सभी लोग महंगाई से परेशान हो गए हैं. पाकिस्तान का सरकारी खजाना खाली है, जिसके कारण महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है. इसके अलावा केरोसिन के दाम में 3 रुपये 10 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. वहीं, पेट्रोल की कीमत में 2 रुपये 61 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. अब इसका दाम बढ़कर 116 रुपये 60 पैसे प्रति लीटर हो गया है. इसके अलावा डीजल के दाम में 3 रुपये 10 पैसे का इजाफा हुआ है, जिसके बाद एक लीटर डीजल की कीमत 127 रुपये 26 पैसे हो गई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports