जंगल की आग ने सिडनी को घेरा, भाग रहे जानवर

सिडऩी। ऑस्ट्रेलिया में इस सीजन का दूसरा इमरजेंसी घोषित किया गया है. क्योंकि जंगल की आग ने सिडनी शहर को दो तरफ से घेर लिया है. इस समय सिडनी के चारों चरफ 100 जगहों पर जंगल में आग लगी है. जबकि, इनमें से तीन बड़ी आग तो सिडनी के दरवाजे से कंगारू और अन्य जानवर इधर-उधर भाग रहे हैं.  सिडनी के चारों तरफ जंगलों में लगी आग की वजह से शहर में चारों तरफ घले और काले धुएं के बादल छाए हुए हैं. इसकी वजह से शहर में दृश्यता कम हो गई है. सिडनी और आसपास के इलाकों का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा है. लोगों को सुरक्षित रहने की चेतावनी लगातार जारी की जा रही है. न्यू साउथ वेल्स में तो अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने दुकानें, सरकारी दफ्तर, स्कूल, बाजार आदि सब बंद करवा दिए हैं. लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कहा गया है. सिडनी से 190 किलोमीटर दूर सोहलहैवन नामक तटीय शहर भी खाली करा लिया गया है. क्योंकि धुएं का असर वहां तक है. वहां की मेयर अमांडा फिंडले ने बताया कि हमने लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा गया है.  ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में फैली आग से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. करीब 680 घर जलकर खाक हो चुके हैं. यही नहीं, करीब 30 लाख एकड़ जंगल जलकर कोयले में तब्दील हो चुका है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports