हेमंत सोरेन को मिला बाबूलाल मरांडी का साथ

रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद अब हेमंत सोरेन सरकार बनाने जा रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हेमंत सोरेन मंगलवार रात 8 बजे राजभवन जाकर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. इसके लिए हेमंत सोरने ने राज्यपाल से समय मांगा है. बता दें, झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे सोमवार को आए थे. इसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा की अगुआई वाले गठबंधन को स्?पष्?ट जनादेश मिला. गठबंधन ने 47 सीटों पर जीत दर्ज की. इसमें जेएमएम के खाते में 30, कांग्रेस को 16 और आरजेडी को एक सीट पर विजय प्राप्त हुई. वहीं, अकेले चुनाव लड़ी बीजेपी 25 सीटों पर सिमट गई, जबकि जेवीएम को 3 और आजसू के खाते में दो सीटें गईं. इनके अलावा सीपीआईएमएल और एनसीपी के खाते में एक-एक सीट गई. इससे पहले जेएमएम विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद हेमंत सोरेन ने पूर्व सीएम व जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी से उनके आवास जाकर मुलाकात की और आशीर्वाद लिया. हेमंत सोरेन को जीत की शुभकामनाएं देते हुए बाबूलाल मरांडी ने बिना शर्त समर्थन देने का ऐलान कर दिया. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन दिल बड़ा कर हमसे मिलने आए. इसलिए नई सरकार को हम बिना शर्त समर्थन दे रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, हेमंत सोरेन के संभावित कैबिनेट की रूपरेखा भी तय हो गई है. उनके मंत्रिमंडल में जेएमएम के पांच, कांग्रेस के पांच और आरजेडी के एक मंत्री हो सकते हैं. इस बीच, कांग्रेस की ओर से डिप्टी सीएम पद की मांग की गई है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस पूर्व केंद्रीय मंत्री और सूबे के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय के लिए उपमुख्?यमंत्री का पद मांगा है. हालांकि, 23 दिसंबर की रात को चुनावी नतीजे साफ होने के बाद हेमंत सोरेन की आवास पर हुए संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह साफ किया गया कि बैठक के बाद ही सरकार की संभावित रूपरेखा तय की जाएगी.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports