सेंसेक्स 8 अंक ऊपर 41681 के रिकॉर्ड स्तर पर, निफ्टी भी पहली बार 12271 पर बंद

मुंबई। शेयर बाजार शुक्रवार को दिन की तेजी गंवाकर हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 7.62 अंक ऊपर 41,681.54 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 12.10 प्वाइंट ऊपर 12,271.80 पर कारोबार खत्म किया। ये दोनों इंडेक्स के अब तक के सबसे उच्च क्लोजिंग स्तर हैं। इंट्रा-डे में भी रिकॉर्ड स्तर छुए। सेंसेक्स 136 अंक चढ़कर 41,809.96 तक और निफ्टी 34 प्वाइंट की तेजी के साथ 12,293.90 तक पहुंचा था। सेंसेक्स के 30 में से 13 और निफ्टी के 50 में से 29 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। एनएसई पर 11 में से 8 सेक्टर इंडेक्स फायदे में रहे। पीएसयू बैंक इंडेक्स सबसे ज्यादा 2.3त्न चढ़ा। दूसरी ओर ऑटो इंडेक्स सबसे ज्यादा 0.39त्न नुकसान में रहा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports