बीएसएनएल का धांसू ऑफर, रोज 3जीबी डेटा के साथ मिलेगी 425 दिन की बंपर वैलिडिटी

नई दिल्ली। बीएसएनएल ने हाल ही में अपने 666 रुपये वाले प्लान में बदलाव किया है। इस प्लान का नाम बीएसएनएल भी है। पहले इस प्लान में 2जीबी डेटा हर रोज मिलता था, जिसे अब कंपनी ने बढ़ा दिया है। भारत संचार निगम लिमिटेड ने क्रिसमस के एक दिन पहले अपने यूजर्स को क्रिसमस गिफ्ट देते हुए नए एक्साइटिंग प्लान्स पेश किए हैं। कंपनी ने अपने 1,999 रुपये के प्लान को रिवाइज करते हुए इसकी वैलिडिटी 60 दिन बढ़ा दी है। अब इस प्लान में 365 दिन की बजाय 425 दिन की बंपर वैलिडिटी मिलती है। इतना ही नहीं अब इस प्लान को सब्सक्राइब करने वाले यूजर्स को बीएसएनएल ट्यून्स और बीएसएनएल टीवी का भी फ्री एक्सेस मिलेगा। यानी इस के लिए यूजर्स को कोई एक्स्ट्रा कॉस्ट नहीं देनी होगी। कंपनी ने यह घोषणा भी की कि 450 रुपये और 250 रुपये के प्लान में एक्स्ट्रा टॉकटाइम मिलेगा। बीएसएनएल ने हाल ही में अपना पहला ओटीटी ऐप बीएसएनएल टीवी लॉन्च किया है। इस पर यूजर्स मूवी ऑन डिमांड और विडियो और शोज का मजा ले सकते हैं। 1,999 रुपये के प्लान में 60 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी का ऑफर 25 दिसंबर से 31 जनवरी 2020 तक सभी सर्कल्स में उपलब्ध रहेगा। 31 जनवरी तक इस पैक से रिचार्ज करने वाले यूजर्स को 425 दिन की वैलिडिटी मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports