जनवरी 2020 में लॉन्च होंगी नई कारें

नई दिल्ली। नए साल की शुरुआत कार लवर्स के लिए शानदार होगी। 2020 के पहले ही महीने में 5 नई कारें बाजार में एंट्री करने वाली हैं। इनमें बहुप्रतीक्षित प्रीमियम हैचबैक, सब-कॉम्पैक्ट सिडैन, प्रीमियम एमपीवी और इलेक्ट्रिक एसयूवी शाामिल हैं। ये कारें टाटा, ह्यूंदै, किआ और एमजी जैसी कंपनियों की हैं। आइए आपको जनवरी 2020 में भारत में आने वाली इन पांचों नई कारों के बारे में बताते हैं। ह्यूंदै ने हाल में अपनी इस नई सब-कॉम्पैक्ट सिडैन कार से पर्दा उठाया है। यह नई कार 21 जनवरी 2020 को लॉन्च होगी। कंपनी का दावा है कि ह्यूंदै ऑरा में 12-सेगमेंट फस्र्ट फीचर्स (इस सेगमेंट की कार में पहली बार) मिलेंगे। इनमें ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, प्रीमियम साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग समेत अन्य फीचर्स शामिल हैं। ऑरा में 3 बीएस6 कम्प्लायंट इंजन के ऑप्शन होंग, जिनमें 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.2-लीटर डीजल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल हैं। मारुति डिजायर और होंडा अमेज जैसी कारों की टक्कर में आने वाली इस नई कार की कीमत 6-9 लाख रुपये के बीच रहने की संभावना है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports