त्रि-स्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकाय के आम निर्वाचन की तैयारी शुरू


राज्य निर्वाचन आयुक्त ने ली बैठक

रायपुर। त्रिस्तरीय पंचायतों एवं नगर पालिकाओं के आगामी आम निर्वाचन 2019-20 की तैयारी के सम्बंध में राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री ठाकुर राम सिंह के द्वारा आज राज्य निर्वाचन कार्यालय में सचिव स्तरीय बैठक ली गई। इस अवसर पर सचिव सामान्य प्रशासन श्री डी.डी सिंह, विशेष सचिव नगरीय प्रशासन श्रीमती अलरमेलमंगई डी, उप सचिव सह संचालक श्री जितेंद्र शुक्ला, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और शासकीय मुद्रणालय के वरिष्ठ अधिकारी सहित राज्य निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में नगर पालिका निर्वाचन के अधिनियम व नियम में संशोधन, पंचायत निर्वाचन में पंचायतों की संख्या, आरक्षण, परिसीमन, नियम- अधिनियम में संशोधन सहित अन्य विषयों पर सम्बंधित अधिकारियों से चर्चा की गई। इसी प्रकार सामान्य प्रशासन विभाग से रिटर्निंग अफिसरों के रूप में राज्य प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति, मानदेय स्वीकृति प्रस्ताव, वाहन की व्यवस्था, प्रेक्षको की व्यवस्था पर चर्चा हुई। साथ ही राजस्व विभाग से तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों की नियुक्ति रिटर्निंग अधिकारी के रूप करने और शासकीय मुद्रणालय से मतपत्र मुद्रण सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था पर चर्चा की गई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports