ओपन स्कूल परीक्षा परिणाम घोषित



  • स्कूल शिक्षा मंत्री ने जारी किया परीक्षा परिणाम

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल (CG Open School) द्वारा आयोजित हाईस्कूल और हायर सेकण्डरी (Higher Secondary) अवसर परीक्षा अगस्त 2019 का परीक्षा परिणाम आज स्कूल शिक्षा मंत्री (Ministry of School Education) डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम (Prem Say Singh Tekam) ने एकीकृत भवन के सभाकक्ष में घोषित किए। परीक्षा परिणामों को  छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के वेबसाईट www.cgsos.co.in पर भी जारी किया गया हैं। डॉ. टेकाम ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के सचिव प्रो. व्ही.के. गोयल सहित माध्यमिक शिक्षा मंडल के भी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।  हाईस्कूल परीक्षा में पंजीकृत 13 हजार 858 विद्यार्थियों में से 13 हजार 784 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इसमें से 13 हजार 776 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। प्रथम श्रेणी में 67, द्वितीय श्रेणी में 904, तृतीय श्रेणी में 3 हजार 104 और 210 विद्यार्थी उत्तीर्ण श्रेणी में पास हुए। परीक्षा में 4 हजार 285 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए जो घोषित परीक्षाफल का 31.10 प्रतिशत है। इसमें 29.54 प्रतिशत बालक और 33.44 प्रतिशत बालिकाएं उत्तीर्ण हुई। हायर सेकण्डरी परीक्षा में पंजीकृत 12 हजार 146 विद्यार्थियों में से 12 हजार 89 परिक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। सात परीक्षार्थियों का परीक्षाफल नकल प्रकरण और अन्य विभिन्न कारणों से रोका गया है। आरटीडी योजना के अंतर्गत एक हजार 475 विद्यार्थी (Student) परीक्षा में शामिल हुए, शेष 10 हजार 607 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। प्रथम श्रेणी में 137, द्वितीय श्रेणी में 1050, तृतीय श्रेणी में 2182 और 170 विद्यार्थी उत्तीर्ण श्रेणी में प्राप्त हुए। परीक्षा में तीन हजार 539 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए जो घोषित परीक्षाफल का 33.36 प्रतिशत है। इसमें 32.33 प्रतिशत बालक (Boy) और 34.67 प्रतिशत बालिकाएं (Girls) उत्तीर्ण हुई।  छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के सचिव प्रो. व्ही.के. गोयल ने बताया कि पढ़ाई से वंचित रह गए व्यक्तियों के लिए राज्य ओपन स्कूल परीक्षा में शामिल होने का 9 बार अवसर मिलता है। परीक्षा साल में दो बार होती है। कक्षा दसवीं की परीक्षा में 14 वर्ष पूर्ण कर चुके व्यक्ति शामिल हो सकते हैं। कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल होने के लिए 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports