युवाओं की हर मदद के लिए तैयार हैं टीम के सीनियर - धवन


बेंगलुरु। भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने शनिवार को कहा कि अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप (T-20 World Cup) की तैयारियों के अंतर्गत मनोबल बढ़ाने के लिए यह समय वाशिंगटन सुंदर (Washington sundar) और दीपक चाहर (Deepak Chahar) जैसे युवाओं के लिए सही है। इस सीनियर खिलाड़ी ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (Chinnaswami Stadium) में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर यह बात कही। इन दोनों खिलाडिय़ों ने हाल के दिनों में अपने प्रदर्शन और रवैये से प्रभावित किया है। धवन ने कहा, 'वाशिंगटन सचमुच अच्छी गेंदबाजी कर रहा है और हमें विकेट दिला रहा है और साथ ही बल्लेबाजों को भी रोकता है। उसका बहुत अच्छा नियंत्रण है और उसमें वैराइटी भी है। युवाओं की हर मदद के लिए मौजूद हैं टीम के सीनियर खिलाड़ी    
उन्होंने कहा, 'यहां तक कि दीपक चाहर (Deepak Chahar) दोनों तरीकों से गेंद को स्विंग (SWING) करता है और साथ ही उसमें तेजी भी है। यह उनके लिए अच्छा करने का बेहतरीन मंच है और इससे टी20 विश्व कप (T-20 World Cup) के लिए उनके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। शिखर धवन ने कहा, 'कोई भी खिलाड़ी जैसे ऋषभ (Rishab Pant) या फिर श्रेयस (Shreyas Iyar) बल्लेबाजी के लिए उतरें तो हमारे जैसे सीनियर खिलाडिय़ों को सुनिश्चत करना होगा कि हम उनके साथ बातचीत करें और निश्चित करें कि वे सहज रहें और नर्वस नहीं हों। उन्होंने कहा, 'मैं जब रोहित या विराट के साथ बल्लेबाजी करता हूं तो हम चर्चा करते रहे हैं और यह काफी अहम है। किसी भी समय युवा हमसे कुछ चर्चा करना चाहते हैं तो हम हमेशा उनके लिए मौजूद हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports