6 लोग नाले में बहे, दो लोगो ने तैर कर बचाई जान,3 अब भी लापता


बालोद । छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ग्राम माटरी और हितकसा के बीच ग्राम केरी नाले में वाहन चालक की लापरवाही के चलते एक ही परिवार के छह लोग बह गए।
बोलेरो वाहन में सवार 6 लोग में से दो लोग तेज धार में तैरकर बाहर निकले हैं तो वहीं एक की लाश मिली है.अब भी तीन लोग लापता हैं. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी।
वहीं घटना स्थल पर पहंचे बालोद एसपी एम एल कोटवानी ने मौके का जायजा लिया. एस पी ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम द्वारा बहे लोगों की तलाश की जारी है. रात करीब 3 बजे बाढ़ में बहे गाड़ी को रेस्क्यू टीम द्वारा किनारे लाया गया. जिसके बाद ग्रामीण व रेस्क्यू की टीम के द्वारा लापता लोगो की तलाश जारी है. छह लोगों में से दो लोग तैरकर बाहर निकले हैं एक महिला की सुबह लाश मिली है. तो वहीं भावेश्वरी बाई,नागेश 3 वर्ष, मुकुंद कुमार 52 वर्ष अब भी लापता है.एसडीआरएफ की टीम तलाश कर रही है. इस मामले में ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports