प्रदेशभर में फिर भारी बारिश, 12 जिलों में यलो अलर्ट


रायपुर। लगभग एक हफ्ते से छिटपुट बारिश के बीच बुधवार को तड़के रायपुर संभाग समेत प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम (Weather) अचानक बदला और घनघोर बारिश (Heavy Rain) शुरू हो गई। राजधानी में सुबह करीब 7 बजे गरज-चमक के साथ तेज बारिश शुरू हुई जो उसी रफ्तार से तीन घंटे तक चली। इसके बाद भी रात तक रुक-रुककर बारिश होती रही और 7 सेमी पानी बरस गया। मौसम विशेषज्ञों (Weather Experts) के अनुसार चक्रवात के असर से बारिश गुरुवार को भी होगी। प्रदेश के दर्जनभर जिलों महासमुंद, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, कवर्धा, मुंगेली, बिलासपुर और बलौदाबाजार के लिए गुरुवार को बारिश का यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में लगभग 6 किमी की ऊंचाई पर ताकतवार चक्रवात सक्रिय है, जिसका असर तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और ओडि़शा पर पड़ रहा है। इसीलिए बुधवार को पूरे प्रदेश में बारिश हुई है और गुरुवार को भी कई जगह भारी वर्षा की आशंका है। मौसम विभाग (Weather Department) ने इसी वजह से राज्य के आपदा आयुक्त तथा रेलवे को भी अलर्ट कर दिया है। शासन ने उपरोक्त जिलों में कलेक्टरों को भी अलर्ट रहने के लिए कहा है।  मौसम विभाग ने राजधानी समेत रायपुर में अगले 24 घंटे के दौरान अच्छी बारिश के आसार जताए हैं। रायपुर कलेक्टर तथा निगम कमिश्नर को भी सतर्क करने के लिए कहा गया है।  रायपुर में सुबह हुई बारिश से दोपहर के तापमान में 7 डिग्री की गिरावट आ गई है। दिन का अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री और न्यूनतम 24.6 डिग्री रिकार्ड हुआ। न्यूनतम और अधिकतम तापमान लगभग बराबर रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports