पोला तीजा एवं गणेशोत्सव की तैयारियां जोरशोर से जारी


 पोला 30 एवं तीजा गणेशोत्सव का आयोजन 2 सितंबर को 

रायपुर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पोला तीजा एवं गणेशोत्सव की तैयारियां शहर में जोरशोर से चल रही है। ज्ञातव्य है कि भादों अमावस पर पोला उत्सव का पर्व प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में बैलों की पूजा बैल दौड़ आदि के रूप में आयोजित किया जाता है। उक्त आयोजन रायपुर में रावणभाठा मैदान में अखिल भारतीय यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष माधवलाल यादव के नेतृत्व में मनाए जाने की तैयारियां चल रही है। वहीं पति की आयु के लिए दीर्घायु का पर्व सुहागिन महिलाओं द्वारा भादों मास की तृतीया तिथि पर गौरी-शंकर एवं पार्वती के पूजन से विधिविधान के साथ दो सितंबर को मनाया जाएगा। ज्ञातव्य है कि छत्तीसगढ़ में तीजा पोला का पर्व मुख्य रूप से माई बेटियों द्वारा मायके में मनाया जाता है। उक्त पर्व का मुख्य उद्देश्य पति की आयु में वृद्धि के साथ ही घर में शांति एवं समृद्धि की कामना है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष तृतीया एवं चतुर्थी तिथि जानकारों के मुताबिक एक ही दिन पड़ रही है इसलिए गणेश चतुर्थी भी दो सितंबर को मनाई जाएगी। शहर में गणेशोत्सव को लेकर चौक चौराहों, घनी बस्ती क्षेत्रों, पाश कालोनियों सहित अनेक क्षेत्रों में शामियाना पंडाल लगाए जाने का कार्य प्रारंभ हो गया है। गणेशोत्सव के दौरान शहर की सबसे प्राचीन गणेश समिति पुरानीबस्ती एवं गुढिय़ारी में इस वर्ष भी गत वर्षों की तरह धार्मिक आख्यानों पर आधारित मनोरम झांकी बनाई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports