दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी एप्पल ने सैंकड़ों लोगों को नौकरी से निकाला!


नईदिल्ली । दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी एप्पल ने यूरोप में सैंकड़ों लोगों को नौकरी से निकाल दिया है. ये लोग सिरी रिकॉर्डिंग में गड़बड़ी को रोकने के लिए नौकरी पर रखे गए थे. टेक कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में सिरी को बंद करने की घोषणा की थी. इस वजह से कॉन्ट्रैक्ट पर रखे गए लोग नौकरी से निकाले गए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी कॉन्ट्रेक्टर्स के जरिए यूजर्स की रिकॉर्डिंग सुनती अब एपल ने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए ऑडियो क्लिप सुनने वाले अपने 300 कॉन्ट्रैक्टर्स को को बाहर का रास्ता दिखाया है वे एक शिफ्ट में एक हजार ऑडियो क्लिप्स को सुनते थे ताकि सीरी को और बेहतर बनाया जा सके. इससे पहले एपल ने प्राइवेसी और डाटा लीक को लेकर बिगड़ते माहौल को देखते हुए इस प्रोग्राम को बंद करने का ऐलान किया है.
2 अगस्त से स्टाफ से पेड लीव पर भेज दिया गया है. इसी दिन कंपनी ने सीरी प्रोग्राम को बंद करने की घोषणा की थी. कॉन्ट्रैक्ट फर्म्स द्वारा नौकरी पर लगाए गए लोगों को अपने घर भेज दिया गया है. उनको बताया गया है कि तकनीकी गड़बड़ी की वजह से अब यहां उनके लिए कोई काम नहीं है. 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports