जनचौपाल-भेंट, मुलाकात: संविदा पर काम कर रही प्रशिक्षित एएनएम और नर्सों के मानदेय का भुगतान नहीं होने की शिकायत


  • मुख्यमंत्री ने आदिवासी विकास विभाग के सचिव से मांगी जानकारी

रायपुर । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आदिवासी विकास विभाग के छात्रावास-आश्रमों में काम कर रही प्रशिक्षित एएनएम और नर्सों से काम नहीं लेने और उनके मानदेय का भुगतान नहीं होने की शिकायत पर आदिवासी विकास विभाग के सचिव से इस सम्बन्ध में विस्तृत प्रतिवेदन मांगा है। छात्रावास-आश्रमों में यह एएनएम और नर्सें संविदा पर सहायक अधीक्षक के रूप में काम कर रही हैं, इन संविदा नर्सों और एएनएम के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से आज जन चौपाल, भेंट-मुलाकात में उनसे मुलाकात की और उन्हें अपनी समस्या बतायीं। उन्होंने बताया कि दो-तीन वर्षों से वे लोग काम कर रहे थे, लेकिन इस वर्ष जनवरी माह से उनसे काम नहीं कराया जा रहा है। उनकी नियुक्ति छात्रावास आश्रमों में किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए की गई थी। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को इस संबंध में उचित पहल का आश्वासन दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports