जापान में 6.1 तीव्रता के भूकंप के झटके


टोक्यो  । जापान के ओमोरी प्रांत के पूर्वी तट पर गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता 6.1 मापी गई। यह जानकारी मौसम एजेंसी ने दी, इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) के अनुसार, भूकंप सुबह 8.46 बजे ओमोरी के तट पर आया था। इसका केंद्र उत्तर की ओर 41.0 डिग्री अक्षांश और 143.1 डिग्री देशांतर पर स्थित है।
एजेंसी ने आगे बताया कि यह भूकंप 10 किलोमीटर गहराई में आया था।
तटीय भूकंप होने के कारण किसी बड़ी हानि की सूचना नहीं मिली है।
जापान के परमाणु निगरानीकर्ता को भी प्रभावित क्षेत्रों में किसी भी परमाणु ऊर्जा स्टेशनों पर कोई असामान्य स्थिति नहीं मिली। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports