5 ईनामी माओवादियों ने माओवादियों के खोखली विचारधारा से किया हाय तौबा


  • दन्तेवाड़ा पुलिस के समक्ष आत्मसर्मपण
दंतेवाड़ा । पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर विवेकानन्द (भा0पु0से0), पुलिस उप महानिरीक्षक (परि.), के.रि.पु.बल दन्तेवाडा डी.एन. लाल, पुलिस अधीक्षक दन्तेवाडा डॉ अभिषेक पल्लव (भा0पु0से0), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा सूरज सिंह परिहार (भा0पु0से0) के निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दन्तेवाड़ा चन्द्रकांत गर्वना, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी किरन्दुल धीरेन्द्र पटेल के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुरेश लकड़ा, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स देवांश सिंह राठौर, उप पुलिस अधीक्षक अजाक/ नक्सल ऑप्स पंकज ठाकुर के नेतृत्व में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत् आज दिनांक 30.08.19 को छत्तीसगढ़ शासन के पुर्नवास योजना से प्रभावित होकर एवं माओवादियों के खोखले विचारधारा से तंग आकर (1) मिलिट्री प्लाटून नम्बर 24 का सदस्य कुहरामी मंगल उर्फ डेका पिता भीमा कुहरामी उम्र 35 वर्ष निवासी नीलावाया पटेलपारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाडा़ (2) पल्लेवाया मेडिकल टीम प्रभारी महरूराम बंजाम पिता चमरूराम उम्र 39 वर्ष निवासी मिराम थाना बांगापाल जिला बीजापुर (3) हान्दावाड़ा एलओएस सदस्य जयराम मंडावी पिता मासोराम उम्र 20 वर्ष निवासी तोयेनार थाना ओरछा जिला नारायपुर (4) सीएनएम अध्यक्ष नरेश नेताम पिता वैन्जा नेताम उम्र 20 वर्ष निवासी टिकरापारा तोयेनार थाना ओरछा जिला नारायपुर (5) सीएनएम अध्यक्ष शांति इस्ता पिता मंगल इस्ता उम्र 20 वर्ष निवासी पल्लेवाया थाना बांगापाल जिला बीजापुर के द्वारा उप पुलिस महानिरीक्षक (परि.) के.रि.पु.बल. दन्तेवाड़ा डी.एन. लाल एवं पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा डॉ अभिषेक पल्लव (भा0पु0से0) के समक्ष आत्मसर्मपण किया गया ।
आत्मसर्पित माओवादी कुहरामी मंगल उर्फ डेका वर्ष 2009 में मलांगिर एरिया कमेटी में सक्रिय पालनार एलओएस कमाण्डर बदरू के द्वारा माओवादी संगठन में भर्ती कराया गया । वर्ष 2010 से 2016 तक मिलिट्री प्लाटून नं. 24 का कमाण्डर देवा बारसा के साथ में काम किया। वर्ष 2016 के अन्त में माओवादी के बडे लीडऱो द्वारा नीलावाया जनमिलिषिया कमाण्डर बनाकर गांव में रहकर सगंठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौपी गयी थी। आत्मसर्पित माओवादी संगठन में रहते हुए निम्न घटनाओं में शामिल रहा है:- (1) वर्ष 2013 में थाना कुआकोण्डा के ग्राम श्यामगिरी पहाड़ी में कुआकोण्डा पुलिस पार्टी पर एम्बुष लगाकर हत्याकर हथियार लूटने की घटना में शामिल था जिसमें 05 पुलिस जवान शहीद हुए एवं 01 घायल हुआ था। (2) वर्ष 2012 में थाना अरनपुर के ग्राम माडेंदा नाला के पास एम्बुश लगाकर माईंस लगाने की घटना में शामिल था, जिसमें 01 सीआरपीएफ का जवान शहीद हुआ था। (3) वर्ष 2018 में विधानसभा चुनाव के दौरान थाना अरनपुर-नीलावाया रोड़ खोदकर मार्ग अवरोध करने की घटना में शामिल था। (4) वर्ष 2018 में विधानसभा चुनाव के दौरान ग्राम नीलावाया पटेलपारा के पास पुलिस पार्टी को जान से मारने व हथियार लूटने की नियत से एम्बुष लगाकर फायरिंग करने की घटना में शामिल था जिसमें 03 के जवान एवं 01 पत्रकार शहीद हुआ था।
आत्मसर्पित माओवादी महरूराम बंजाम वर्ष 1997-98 में गीदम में पढ़ाई करते समय गीदम स्थित मेडिकल स्टोर में काम सिखा था। गांव में रहने के दौरान आस-पास क्षेत्र के ग्रामिणों का ईलाज करता था। वर्ष 2003 में माओवादी कमाण्डर सुखलाल के द्वारा माओवादियों के मेडिकल टीम सदस्य के रूप में भर्ती कराया गया। वर्ष 2010 में पल्लेवाया क्षेत्र का माओवादियों का मेडिकल टीम का प्रभारी बनाया गया। माओवादी संगठन में मेडिकल टीम प्रभारी रहते हुए माओवादियों के बीमार होने पर दवाईयॉ देने व इंजेक्षन लगाकर ईलाज करता था।
आत्मसर्पित माओवादी जयराम मंडावी वर्ष 2016 में जनमिलिषिया सदस्य के रूप में माओवादी सगंठन में भर्ती होकर काम किया गया। 03-04 माह जनमिलिषिया सदस्य के रूप में काम करने के बाद हान्दावाड़ा एलओएस सदस्य के रूप में काम कर रहा था। संगठन में रहते हुए निम्न घटनाओं में शामिल रहा:- (1) वर्ष 2016 के ओरछा में रोड़ निर्माण कार्यमें लगे जेसीव्ही मषीन को आग लगाकर क्षतिग्रस्त करने की घटना में शामिल था। (2) वर्ष 2017 में कोलनार घाट में ट्रक, जेसीव्ही मषीन को आग लगाकर क्षतिग्रस्तर करने की घटना में शामिल था। (3) वर्ष 2017 में भटवेड़ा पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शामिल, जिसमें 09 माओवादी मारे गये थे एवं 03 पुलिस जवान शहीद हुए ।
आत्मसर्पित माओवादी नरेष नेताम वर्ष 2016 में माओवादी कमाण्डर केषा नेताम द्वारा सीएनएम सदस्य के रूप में माओवादी संगठन में भर्ती किया गया । वर्ष 2017 में तोयनार क्षेत्र का सीएनएम अध्यक्ष बनाया गया । आत्मसर्पित महिला माओवादी शांति इस्ता बाल्य अवस्था से ही सीएनएम सदस्य के रूप में माओवादी संगठन में भर्ती होकर कार्य कर रही थी वर्ष 2016 में पल्लेवाया क्षेत्र का सीएनएम अध्यक्ष बनाया गया। इनका मुख्य काम गांव के नव युवक/युवतियों को नाच गाने के माध्यम से माओवादी संगठन में जोडऩे हेतु प्रचार प्रसार करने का काम करना था, साथ ही बाहर से आये बड़े कैडर के माओवादियों के गांव में आने से भोजन की व्यवस्था करना, ग्रामिणों को मीटिंग में बुलाने का काम करते थे।
छ0ग0 शासन की नई ईनाम पॉलिसी के तहत् मिलिट्री प्लाटून नं. 24 का सदस्य के ऊपर 02 लाख, मेडिकल टीम प्रभारी के ऊपर 02 लाख, एलओएस सदस्य, सीएनएम अध्यक्ष के ऊपर 01-01 लाख रूपये का ईनाम घोषित है। पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा डॉ अभिषेक पल्लव द्वारा आत्मसर्पित माओवादी को प्रोत्साहन स्वरूप 10 हजार रूपये नगद राषि प्रदाय किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports