मुख्यमंत्री ने 51.42 करोड़ के चेक और सामाग्री वितरित की



रायपुर NpNews। मुख्यमंत्री CM ने आज जाज्वल्यदेव की नगरी जांजगीर-चांपा स्थित शासकीय टीसीएल कालेज के समीप खोखराभंठा में आयोजित अभिनंदन समारोह fest में हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत 114 हितग्राहियों को 51 करोड़ 42 लाख रूपये के चेक और सामाग्री का वितरण किया। मुख्यमंत्री CM ने मिनीमाता स्वालंबन योजना, स्माल बिजनेस योजना और लघु व्यवसाय योजना के तहत 15 हितग्राहियों को 14 लाख 20 हजार रूपये का चेक प्रदान किया। इसी तरह उन्होंने 10 दिव्यांगों Handicap-ed को 4 लाख 20 हजार लागत की मोटराईज्ड सायकल, नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत दो दंपत्तियों को डेढ़ लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। मुख्यमंत्री ने प्राकृतिक आपदा Natural disaster में मृतक 6 व्यक्तियों के परिजनों को 24 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि के चेक प्रदान किए। मुख्यमंत्री ने 70 किसानों को स्प्रेयर यंत्र, सीड ट्रीटमेंट ड्रम और स्वायल हेल्थ कार्ड Health Card, 10 हितग्राहियों को अंत्योदय व प्राथमिकता वाले राशन कार्ड, 24 मछुआरों को एक लाख 40 हजार रूपये के जाल और आईस बाक्स, 34 हितग्राहियों को 6 लाख 12 हजार रूपये के बैक्यार्ड कुक्कुट और चाराबीज प्रदान किया। इसके अलावा 10 लोगों को जाति प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग Health Department, क्रेडा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, रेशम विभाग, मत्स्य पालन, उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास, कृषि विभाग सहित अन्य विभाग द्वारा विकास और निर्माण कार्यो को प्रदर्शित स्टालों का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर विधानसभा Vidhansabha अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत Charandas Mahant, पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री टी.एस. सिंहदेव T.S.Singh dev, चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव, पूर्व विधायक  मोतीलाल देवांगन,  चुन्नीलाल साहू,   चैनंिसंह सामले,  गोरेलाल बर्मन, जिला पंचायत अध्यक्ष नंदकिशोर हरबंश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports