कांग्रेस नया अध्यक्ष चुन ले, मैं इस्तीफा दे चुका हूं: राहुल


नयी दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि वह अब पार्टी के अध्यक्ष नहीं हैं इसलिए कांग्रेस को देर किए बिना नया अध्यक्ष नियुक्त कर लेना चाहिए। श्री गांधी ने बुधवार को यहां पत्रकारों से कहा कि वह इस्तीफा दे चुके हैं और अब कांग्रेस अध्यक्ष नहीं हैं इसलिए पार्टी को समय गवांए बिना अपना अध्यक्ष तय कर लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जल्द ही अपनी सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई कार्य समिति की बैठक बुलानी चाहिए और यह तय कर लेना चाहिए कि पार्टी का नया अध्यक्ष कौन होगा।
गौरतलब है कि श्री गांधी ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी लेते हुए 25 मई को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी लेकिन कार्य समिति ने एक स्वर से इसे अस्वीकार कर दिया था। उसके बाद करीब 150 पार्टी पदाधिकारी उनके अध्यक्ष बने रहने के समर्थन में इस्तीफा दे चुके हैं और कार्यकर्ता उनसे पद पर बने रहने की लगातार मांग कर रहे हैं लेकिन श्री गांधी अपने इस्तीफे पर अडे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports